उत्तराखंड, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा,अभी कार्यवाहक की भूमिका में रहेंगे

0
60

हरिद्वार, भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में वह काम कर दिखाया है जो अब तक कोई पार्टी नहीं कर पाई है अक्सर देखा गया है कि उत्तराखंड में एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार भाजपा आई है लेकिन जब से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पद ग्रहण किया तो उन्होंने अपनी टीम के साथ साथ राज्य को भी काफी उन्नति के साथ आगे बढ़ाया है माना कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हार गए हैं लेकिन वह हार कर भी जीत गए इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से भेंट कर उन्हें अपना त्याग पत्र सौंप दिया।

मिली जानकारी अनुसार इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने के साथ ही पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। इस अवसर पर उनके साथ केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी शामिल थे। धामी ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मैंने पार्टी की दी गई जिम्मेदारी को निभाया है।

वही मुख्य पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं हैइसलिए मैंने कैबिनेट के साथ अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उन्होंने मुझे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक राज्य की जिम्मेदारी संभालने को कहा है। हमें लोगों का प्यार और अभूतपूर्व परिणाम मिले हैं।’

चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद अब भाजपा सरकार गठन की तैयारी में जुट गई है। संभावना है कि अगले दो-तीन दिन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुला सकती है। केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद सरकार आगे बढ़ेगी। मुख्यमंत्री के सवाल पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा। नाम फिर संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here