हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के दिल्ली रवाना हुए यहां उन्होंने जौलीग्रांट पहुंचकर फ्लाइट के इकनोमिक क्लास का टिकट लेकर सफर किया इस दौरान चारधाम यात्रा से लौटे तीर्थयात्रियों ने फ्लाइट में सीएम धामी से अपने अनुभव साझा किए।
मिली जानकारी अनुसार क्या मंत्री पुष्कर सिंह धामी 2:30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां पहुंचकर उन्हें आम लोगों की तरह लाइन में लगकर टिकट लिया चार धाम से लौटे यात्रियों से अपना अनुभव साझा किया दिल्ली पहुंचकर वह शाम पांच बजे नई दिल्ली में भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद करेंगे।
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया कान्क्लेव में शामिल होंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान वह केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। शनिवार शाम वह दिल्ली से चम्पावत के बनबसा पहुंचेंगे। उप चुनाव के प्रचार अभियान के तहत मुख्यमंत्री वहां कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनसंपर्क करेंगे।