उत्तराखंड मे लगातार करोनो मरीज का आकड़ा बढ़ने पर ही है आप सभी को मालूम है बीते कुछ दिन पहले मंत्री को क्वारटीन किया गया था वही उत्तराखंड के मुख्य मंत्री रावत को भी सेल्फ क्वारटीन होना पड़ा था वही उनका करोनो कि जांच कि गयी थी आज उनकी रिपोट आ गयी जो निगेटिव आई है और वह पूरी तरह स्वस्थ है
सतपाल महाराज कि रिपोट पॉजिटिव आने के बाद सभी मंत्रियो मे करोनो का डर था और इस बीच कि मंत्री सेल्फ क्वारटीन भी रहे थे वही राज्य के सारे काम काज पर भी काफी फर्क पड़ा है वही राहत वाली खबर ये है कि मुख्य मंत्री कि रिपोट निगेटिव आई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है