उत्तराखंड, मूसलाधार बारिश के बाद केंपटी फॉल खाली कराया गया वही एलर्ट जारी

0
70

हरिद्वार, पहाड़ों में हो रहे लगातार बारिश के चलते आज मसूरीके केंपटी फॉल को खाली कराया गया क्षेत्र में हुई बारिश के बाद कैंपटी फॉल का जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि उसे देखते ही लोग घबरा गए। व्यापारियों ने जैसे ही केंपटी फॉल का विकराल रूप से देखा तो सुरक्षा की दृष्टि से दुकानें बंद कर दी। वहीं फॉल में अचानक पानी बढ़ने से झील में मलबा भर गया। उधर, भारी बारिश से भट्टा फॉल भी पूरे उफान पर रहा। वहीं अलर्ट भी जारी कर दिया गया है

मिली जानकारी अनुसार कैंपटी क्षेत्र की उंची पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कैंपटी फॉल में मौजूद करीब पचास से अधिक पर्यटकों को पानी बढ़ने की सूचना दी और वहां से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। वही जलस्थर कम होने पर पर्यटक वापिस झील का आनंद लेने आ गए

वहीं थानाध्यक्ष कैंपटी शांति प्रसाद चमोली ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए कैंपटी फॉल में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, पर्यटकों को भी एहतियात के साथ नहाने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here