हरिद्वार, अब करोनो का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है हर रोज नये मरीज मिल रहे है लेकिन आज तो सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें आज का आंकड़ा चौका देने वाला है आज उत्तराखंड मे 500मरीज मिले है जिसमे सब से अधिक देहरादून और हरिद्वार मे आये है हरिद्वार मे 149 और देहरादून मे 236 मामले सामने आये है अभी तक 1719लोगो की मौत हो चुकी है
रुद्रप्रयाग में दो
अल्मोड़ा में पाँच
बागेश्वर में चार
चमोली में एक
चंपावत में एक
सबसे अधिक मामले में पाए गए 236 का आंकड़ा वही हरिद्वार में 149 मामले पाए गए नैनीताल49
बॉडी में 14
पिथौरागढ़ में पांच
टिहरी में 11
उधम सिंह नगर में 22
उत्तरकाशी में एक नया मामला सामने आया है