उत्तराखंड -:सीएम रावत के डॉक्टर बिष्ट करोनो पॉजिटिव मचा हड़कंप

0
113

देश-दुनिया में जारी कोरोना कहर के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री के डॉक्टर ही नहीं बल्कि स्टाफ नर्स और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.डॉक्टर एनएस बिष्ट कोरोनेशन अस्पताल के फिजिशियन हैं. उनके स्टाफ नर्स और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हैं.

गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है, जब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को गृह एकांतवास में रहना पड़ा है। इससे पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कैबिनेट बैठक में भाग लेने और कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर मुख्यमंत्री एकांतवास में गए थे। पता यह भी चला है कि कल डा. बिष्ट कोरोनेशन अस्पताल भी गये थे। वे वहां किस-किस के सम्पर्क में आये, अब उन सभी लोगों की तलाश की जा रही है, जिससे उन्हें एकांतवास किया जा सके। फिलहाल इस घटना के बाद एक बार फिर शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दून अस्पताल में चार डाक्टरों सहित 17 मेडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। फिलहाल, डॉ बिष्ट के आज लिये गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here