उत्तराखंड में भूकंप के झटके एक बार फिर डोली धरती

0
62

हरिद्वार, आज रविवार की सुबह उत्तराखंड में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए यह झटके देहरादून मसूरी और उत्तरकाशी में महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने घरों से डरे सहमे बाहर निकलकर खड़े हो गए भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई

मिली जानकारी अनुसार रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्‍टर रही। रविवार सुबह करीब 8.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्‍तराखंड के चिन्‍यालीसौंड से 35 किमी दूर बताया जा रहा है।

टिहरी जिले में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सभी तहसीलों से सूचना ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here