उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स की लॉन्चिंग,

0
9

हरिद्वार,38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टाॅर्च व एंथम की आज लॉन्चिंग हुई। कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हुआ। राज्य के चार शहरों में बड़ी स्क्रीन पर लॉन्चिंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ।

इस समारोह के दौरान विशेष रूप से उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए तैयार की गई जर्सी का भी अनावरण किया गया। लॉन्चिंग के बाद टॉर्च को एकता और सामूहिकता का प्रतीक मानते हुए पूरे राज्य में घुमाया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने हेतु कुल 42 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 1260 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राज्य ने अन्य राज्यों और विदेशों से अनुभवी कोचों को बुलाया है

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या शामिल हुए। इस दौरान दो हजार से ज्यादा खिलाड़ी और युवा शामिल ह़ए।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह उत्तराखंड का दश्क है। हमारे खिलाड़ी नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करेंगे इसकी पूरी उम्मीद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here