उत्तराखंड मे लगातार करोनो मरीजो कि सँख्या बढ़ने पर ही है नही रुक रहा करोनो का कहर और नही रुक रहा मौत का कहर आज इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 2079 हो गई है। जबकि अभी तक1262 मरीज ठीक होकर अपने घरो को जा चुके है। वही 26 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक मिले मरीजों में अल्मोड़ा 01 ,चमोली 03 ,देहरादून 28 ,हरिद्वार 05 ,पौड़ी 14 ,टिहरी 01 ,रुद्रप्रयाग 04 और उत्तरकाशी में 01 मरीज मिले है। ठीक होने वालो में 08 मरीजों में से देहरादून से 06 ,नैनीताल 01 और हरिद्वार से 01 मरीज है