उत्तराखंड मे लगातार मामले बढ़ने पर ही है नही रुक राहा मरीजो का आँकड़ा सरकार के हर प्रयास के बाद भी बढ़ रही है सँख्या आज भी हरिद्वार मरीजो के मामले मे टॉप पर है सबसे अधिक मामले हरिद्वार मे आ रहे है इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 10432 हो गई है। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 411 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 169 मरीज ठीक होने के साथ ही 6470 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 3787 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 36 ,चम्पावत 08 ,देहरादून 82 ,हरिद्वार 143 ,नैनीताल 49,पौड़ी 09 ,रुद्रप्रयाग 03 ,टिहरी 39 , ऊधमसिंह नगर 32 और उत्तरकाशी में 10 मरीज मिले है