उत्तराखंड मे ब्लैक फंगस के मरीजो की सांख्य बढ़ी

0
62

हरिद्वार, कारोनो काल के चलते एक और ब्लैक फंगस का खतरा लोगों पर मंडराने लगा है. यह बीमारी उन कोरोना पीड़ित मरीजों में देखने को मिल रही है जो डायबिटीज से पीड़ित हैं. दुर्लभ किस्म की यह बीमारी आंखों में होने पर मरीज की रोशनी भी खत्म कर दे रही है. आईसीएमआर ने बताया है कि यह शरीर में बहुत तेजी से फैलता है. इस बीमारी से शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं. वही अभि कुछ दिन मे ये बीमारी उतरखंड मे भी देखने को मिल रही है आज ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के दो केस मिले हैं। दोनों मरीज यूपी के रहने वाले हैं। एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत ने दोनों मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण की पुष्टि की है। वही देहरादुन के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है।

मिली जानकारीकेअनुसार शुक्रवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी। वहीं एक अन्य मरीज में लक्षण पाए गए थे। इसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एम्स के ताजा दो मामलों को मिलाकर देहरादून जिले में अब तक पांच लोग में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। उधर, देहरादून के ही श्री महंत इंद्गेश अस्पताल में ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज की जांच कराई है। शनिवार देर रात तक मरीज की जांच रिपोर्ट नहीं आई थी। इसलिए अस्पताल के डॉक्टर मरीज को संदिग्ध ब्लैक फंगस संक्रमित मानकर इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि यह मरीज पहले किसी अन्य अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here