हरिद्वार,गौरीकुंड हाईवे पर देर शाम एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर भीरी के पास सड़क से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। वाहन की चपेट में आए आधा दर्जन दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे एक मैक्स वाहन मक्कू से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। इस दौरान भीरी के पास पहुंचते ही वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। नियंत्रण खोने से वाहन हाईवे पर खड़े कई दोपहिया वाहनों से टकराया और उसके बाद सड़क से नीचे खेतों में जा गिरा।
इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया। मृतकों की पहचान विकास और शिशुपाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने हादसे में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की वही 6 लोग घायल हो जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया














