उत्तराखंड, रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह पहुंचे देहरादून दीक्षा समारोह में शामिल हुए

0
14

हरिद्वार, आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह जौलीग्रांट पहुंचे वही उनके स्वागत के लिए मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा अन्य लोग शामिल हुए उसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने काफिले के साथ विश्वविद्यालय स्वामी राम हिमालयन के दीक्षा समारोह में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कुलपति विजय धस्माना भी मंच पर मौजूद रहे।

मिली जानकारी अनुसार आज स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल हुए।
विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षा समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया

इससे पहले प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तृतीय दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और चतुर्थ दीक्षांत समारोह तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ .रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं.

केंद्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी टीम भावना के साथ काम करते हुए सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों से अपील की कि वे इसके बाद समाज में जाकर अपनी उपयोगिता को सार्थक करने का काम करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here