उत्तराखंड, देहरादून में खुलेंगा विदेश मंत्रालय का दफ्तर

0
18

हरिद्वार, उत्तराखंड से विदेश जाने की चाह रखने वाले युवाओं व श्रमिकों को अब जानकारी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इसके लिए विदेश मंत्रालय अब देहरादून में प्रोटेक्शन आफ इमीग्रेंट्स (पीओई) कार्यालय खोलने जा रहा है। कार्यालय के लिए भवन की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड के लोगों को विदेश यात्रा के संबंध में मार्गदर्शन, सूचना और अन्य जानकारियां जुटाने के लिए चंडीगढ़, रायबरेली या दिल्ली के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन अब इससे उन्हें छुटकारा मिलेगा।

विदेश में यात्रा, नौकरी या पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करना सहज होगा।

  • ठगे जाने की संभावनाएं कम होंगी, कार्यालय की मदद से प्रायोजकों की विश्वसनीयता की पुष्टि हो सकेगी।
  • विदेश जाने के इच्छुक राज्य के लोगों को दूसरे शहरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि विदेश जाने वाले व्यक्तियों के लिए पीओई खासा मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र ने प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। अब जिलाधिकारी देहरादून से कहा गया है कि कार्यालय के लिए भवन की तलाश की जाए। भवन मिलने के बाद विदेश मंत्रालय से यहां कार्यालय खोलने का अनुरोध किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here