उत्तराखंड, रसोई गैस का सिलेंडर फटने से परिवार के लोग बुरी तरह झुलसे

0
60

हरिद्वार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिसौना गांव मे रसोई गैस सिलेंडर फटने से महिला के साथ उसके परिवार वाले भी बुरी तरह से झुलस गये जिसके बाद उन सभी को रुड़की अस्पताल मे भर्ती किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जयजा लिया

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सिसौना गांव मे सुबह के समय प्रदीप नमक युवक की पत्नी खाना बना रही थी बातया जा रहा है की प्रदीप को काम पर जाना था जिसके लिए उसकी पत्नी मीणा खाना बना रही थी की तभी आचनक सिलेंडर फटने की पुरे गांव मे अफरा तफरी मच गयी इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस सुबह 108 एंबुलेंस गांव में पहुंची। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में चार बच्‍चे प्रियांशु, दीपांशु उर्फ चिंटू, ज्योति और गुंजन शामिल हैं, जबकि दंपती प्रदीप आरै उसकी पत्नी मीना उर्फ मेनका भी झुलसी है। घायल प्रदीप की हालत गंभीर है। परिवार के सभी 6 सदस्यों को रुड़की सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। एसडीएम और एसपी देहात गांव में है और घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here