हरिद्वार, लगातार हो रही वारिश के चलते रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास मे यात्रियों से भरी बस नाले को पार करते समय बह गई जिसके बाद बस मे बैठे 25 यात्रियों की सांसे अटक गई वही चीख पुकार मच गई आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर बस में बैठे सभी राहगीरों को बाहर निकाला
मिलि जानकारी अनुसार रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई। तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बस दोपहर ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी। लगातार हो रही बारिश से बरसाती नाला उफान पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
स्थानीय लोगों ने लोगों को बचाया मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे, जिन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है चालक सवारियों को लेकर बरसाती नाले को पार करने का प्रयास कर रहा था परंतु तेज बहाव के चलते बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।