हरिद्वार -:देहरादून के क्षेत्र थाना रायवाला मे पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार सवार युवक के पास से 7पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया पता चला है कि युवक शराब कि तस्करी काफी समय से कर राहा था
मिली जानकारी के अनुसार रायवाला के थाना थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि कोरोना वायरस से सुरक्षा व अनलॉक दो के नियमों के अनुपालन के तहत की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने साहबनगर पुलिया के पास कार को रोककर तलाशी ली। जिसमें अंग्रेजी शराब की सात पेटी (336 पव्वे) बरामद किए गए। शराब तस्करी के आरोप में नरेश कुमार जोशी निवासी जमनपुर, सेलाकुई देहरादून को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं छिद्दरवाला के पास से राजू चौहान निवासी छिद्दरवाला को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।