हरिद्वार -:रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में तीस लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल को मिली रिपोर्ट में रुड़की के सलेमपुर में दस, प्रीत विहार में एक, बेलड़ा में एक, देव इंक्लेव और आरएसपीएल कालोनी में एक-एक कोरोना का मरीज मिला है। इसके अलावा एनसीडीसी दिल्ली से आई रिपोर्ट में बारह मरीज मंगलौर क्षेत्र और नारसन में दो, भगवानपुर और झबरेड़ा में एक-एक का सामने आया है।
रुड़की के सलेमपुर में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। तहसीलदार सुनेना राणा ने बताया कि सलेमपुर में पूर्व में 32 लोग कोरोना पॉजीटिव आए थे। जिसके बाद सलेमपुर का अधिकतर इलाका सील कर दिया था। लेकिन रविवार को शाम तक सिविल अस्पताल को मिली रिपोर्ट में फिर से सलेमपुर क्षेत्र के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सिविल अस्पताल प्रबंधक दिव्यांशु ने भी इसकी पुष्टि की है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ले बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द ही सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजेगी।
मृतक महिला की रिपोर्ट फिर पॉजीटिव
रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि महिला रैपिड जांच में कोरोना पॉजीटिव आई थी। लेकिन महिला के स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट में सिविल अस्पताल को मिल गई है। महिला की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।