हरिद्वार, उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है जिसके चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है वही आज ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानंदी के पास एक वैन के ऊपर अचानक बोल्डर आ गिरा. जिससे वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि, चालक सहित चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया. बताया जा रहा है कि वाहन देवाल से देहरादून की ओर जा रहा था.
बोल्डर की चपेट में आने से वाहन के क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते वाहन में सवार में एक 60 वर्षीया महिला की जान चली गई. जबकि, वाहन चालक महावीर सिंह निवासी देवाल (चमोली),शम्भू राम पुत्र मदना राम निवासी खेता भौरा गढ़, देवाल (चमोली), वीरल पटेल पुत्र दिनेश भाई पटेल निवासी गुजरात और एक युवती समेत चार लोग घायल हो गए.