लॉक डाउन होने पर बदमाशों को पुलिस का खौफ खत्म हो गया है जी आज दिन मे ही भगवानपुर के
क्षेत्र के हल्लूमजरा चौक पर एसबीआई फ्रेंचाइजी के ऑनर को गोली मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी पुलिस जांच मे जुटी
मिलि जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के जनपद सहारनपुर के कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम लड़वा निवासी 22 वर्षीय बिलाल पुत्र महमूद हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र मे एसबीआई कि मिनी शाखा कि फ्रंचायजी ले रखी है जिसके काम से वह रोज अपने घर से शाखा मे आता जाता था लेकिन उसे क्या पता था कि रास्ते मे बदमाश उसका इन्तेजार कर रहे है जब वह भगवानपुर के हलूमाजरा चौक पर पहुंच तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी सूचना पर पुलिस ने उसको रुड़की हॉस्पिटल मे भेज दिया जँहा उसको डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया अभी ये नही पता चला कि गोली क्यो मारी गयी है हमलावर बाइक सवार तीन युवक थे। सूचना पाकर पुलिस मय फोर्स घटनास्थल पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर बिखरे खून, मिट्टी के नमूने लिए हैं। एसपी देहात एसके सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि युवक के पेट में गोली लगी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।