हरिद्वार, आज शाम रेल मंत्री पीयूष गोयल अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर जौलीग्रांट उत्तराखंड पहुँचे जिसके बाद उन्होंने वीआईपी गेस्ट हॉउस मे जलपान किया और पुलिस दल के साथ नरेंद्र नगर होटल आनन्दा की और रवाना हो गये
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल अचानक दिल्ली से अपने परिवार के साथ इंडिगो फ्लाइट से देहरादून आये जिसके वारे मे किसी अधिकारी को सुचना नही थी वही इसकी सुचना मिलते ही सीओ ऋषिकेश डीसी ढोढियाल, डोईवाला कोतवाल सूर्यभूषण नेगी, जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज जेनेंद्र राणा के अलावा रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुरक्षा काफिले में नरेंद्र नगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रेल मंत्री के साथ उनकी पत्नी और पुत्री भी है।