उत्तराखंड, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव यात्रियों मे हड़कंप पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार

0
19

हरिद्वार ,वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर पत्थरबाजी की गई है. इस बार पत्थरबाजी की घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हुई है, जिसमें देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया है. लक्सर कस्बे के करीब खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास शुक्रवार को हुए पथराव के बाद ट्रेन के अंदर यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग खौफजदा होकर चीखने लगे, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को घटना का पता चला. इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इसी जगह एक ट्रेन पर पथराव कर चुका है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही है

मिली जानकारी अनुसार देहरादून से लखनऊ जा रही ट्रेन संख्या 22546 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लक्सर मुरादाबाद रेल खंड पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास ट्रेन के कोच संख्या सी -6 पर पत्थरबाजी की गयी। पत्थर लगने से ट्रेन के कोच का शीशा टूट गया। जिससे कोच में सवार यात्रियों में हड़कंप पहुंच गया। वन्दे भारत ट्रेन के ड्राइवर द्वारा घटना की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी गई। सूचना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही लक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच, उप निरीक्षक श्री कृष्ण शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह, कांस्टेबल पुनीत तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले आरोपित सलमान निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को गिरफ्तार कर लिया। लक्सर आरपीएफ निरीक्षक रवि कुमार सिवाच ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त शानमूंग वडिवाल एस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आरोपित को पकड़ने के लिए दो टीमों को लगाया गया था। टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here