उत्तराखंड, वन दारोगा परीक्षा जून में होगी इस तारीख से मिलेंगे प्रवेश पत्र

0
30

हरिद्वार, उत्तराखंड में अब तक कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं वही वन दरोगा भर्ती भी नकल के चलते रद्द कर दी गई थी जिसमें कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं वही वन दरोगा परीक्षा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है वन दारोगा भर्ती परीक्षा 11 जून को होगी प्रवेश पत्र 5 जून को मिलेंगे अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन अपने साथ प्रवेश पत्र, काला बाल पेन व फोटोयुक्त आइडी लाना अनिवार्य है।

मिलि जानकारी अनुसार वन दरोगा भर्ती को लेकर परीक्षा होनी थी लेकिन नकल की जानकारी मिलने के बाद इसको रद्द कर दिया गया था जिसमें 7002 अभ्यर्थी शामिल हुए थे किस को लेकर सरकार ने एक बार फिर विद्यार्थियों को मौका दिया है ताकि वह दोबारा से यह परीक्षा दे सके

इसमें केवल वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो पूर्व में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे।

परीक्षा की तैयारी के लिए आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने गुरुवार को आयोग के कार्यालय में बैठक की, जिसमें आयोग के सचिव, सदस्यों के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उप सचिव गृह विभाग, मुख्य कोषाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास के होटलों, बस एवं रेलवे स्टेशनों में निगरानी व तलाशी के लिए पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती करने का निर्णय लिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here