हरिद्वार, विधायक यतीश्वरानंद ने मुंह पर पहनने वाला मास्क पैरों में पहने हुए दिखाई दिए जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट हो रहे हैं कोई कहता है कि यह मंत्री जी का नया स्टाइल है मास्क पहनने का जो मुंह की जगह मै ना पहन कर पैरों में पहना जाता है कोई कह रहा है की मास्क गरीबों के लिए होता है नेताओं के लिए नहीं है
मिली जानकारी के अनुसार यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण से विधायक है इन के साथ फोटो मे और भी नेता है जो बिना मास्क के है मंत्री सुबोध उनियाल और बिशन सिंह चुफाल भी शामिल है देश के प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जनता से अपील करते हैं कि कारोनो से अगर बचना है तो 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है मास्क मुंह के बजाय पैरों में लगाया जा रहा है हर पार्टी के मंच पर मंत्री यही लोगों से अपील करते हैं की कारोनो से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है और खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं
स्वामी यतीश्वरानंद करनाल जिले के गांव कैमला के रहने वाले हैं।18 साल पहले गांव छोड़ दिया था। देश सेवा को प्राथमिकता दी और शादी नहीं की।वे उत्तराखंड विधानसभा की हरिद्वार ग्रामीण सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं।उन्होंने उत्तराखंड के दिग्गज नेता एवं निवर्तमान सीएम हरीश रावत को 12997 मतों से हराया थ। स्वामी यतीश्वरानंद ने संस्कृत में पीएचडी की है।पांच भाइयों में स्वामी यतीश्वरानंद सबसे छोटे हैं।2021 में उन्होंने कैबिनेट मंत्री के पद पर शपथ ली।