हरिद्वार, देहरादून के क्षेत्र मोहब्बेवाला मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक वेडिंग प्वाइंट की निर्माणधीन छत गिर गयी वही छत गिरने से आठ मजदूर मलवे के निचे दब गये जिसके बाद सभी को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया वही सभी की हालात ठीक बताई जा रही है पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मोहब्बेवाला में निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिर गई है, जिसके कारण कुछ श्रमिक दब गए हैं।
मिली जानकरी के अनुसार आज दोपहर एक बजे थाना पटेल नगर क्षेत्र के मोहब्बेवाला मे एक वेडिंग प्वाइंट की निर्माणधीन का कार्य चल रहा था वही अचानक शटरिंग गिर गई। स्थानीय व्यक्तियों की मदद से शटङ्क्षरग के नीचे दबे श्रमिकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान तीन श्रमिकों को निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया, जबकि पांच श्रमिकों को दून अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि विनोद अग्रवाल के वेडिंग प्वाइंट का निर्माण चल रहा है, जबकि निर्माण कार्य का ठेकेदार चंद्रपाल गोदारा है। वेडिंग प्वाइंट मालिक व ठेकेदार की ओर से सैटरिंग करने में घोर लापरवाही बरती गई है। गुणवता पर भी ध्यान देने के कारण यह हादसा हुआ है। निर्माण में लापरवाही बरतने पर वेडिंग प्वाइंट मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।