हरिद्वार, (विजय पंडित) सरकार ने कुछ दिन पहले स्कूल खोलने का फैसला लिया था जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12वी तक की घोषणा की थी इसके बाद दूसरे चरण में 16 अगस्त से छठीं से आठवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे. इसके लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी. जारी गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे.वही एक तरफ तो सरकार कहती है कि करोनो की तीसरी लहर आ रही है जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होगा वही इसके बावजूद भी सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जिसके बाद से हरिद्वार निवासी विजय पाल ने नैनीताल कोर्ट मे याचिका दायर की थी कोविड १९महामारी मे स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार को कोर्ट मे इसका जवाब 18 अगस्त को देना है जिसका लेकर आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है इसका जवाब सरकार कोर्ट में देगी और जो भी फैसला कोर्ट लेगी उसका सम्मान करेंगे वही उनका कहना है। जिस तरह की बातें तीसरी लहर को लेकर बताई जा रही हैं कि तीसरी लहर आएगी,तो उसकी आहट को देखते हुए सरकार स्कूल भी बंद कर सकती है। शिक्षा मंत्री कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वप्रथम जिम्मेदारी है
वही स्कूल तो खुले पर काफी कम संख्या मे बच्चे स्कूल गए वही अभि भी अभिभावक के मन मे कारोनो को लेकर डर है जिसके कारण अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर असमंजस में है