उत्तराखंड मे बची हुई 10और 12 कि बची हुई परीक्षा कि तारिक तय कर दी गयी उत्तराखंड सरकार से परमिशन के बाद रामनगर बोर्ड ने परीक्षा का ऐलान कर दिया है 20,22,23जून को बची हुई परीक्षा होगी जबकि 12कि परीक्षा 21जून मे गणित और समाजशास्त्र कि परीक्षा एफआरआई मे सम्पन करायी जायगी
परीक्षा का समय सुबह के 9:00बजे से 12बजे तक रहेगी जिसमे हाई स्कूल कि परीक्षा सम्पन होगी 20जून को दोपहर 2बजे से शाम 5बजे तक इंटरमीडिएट कि गणित और समाजशास्त्र कि परीक्षा कराई जायगी
22जून को सुबह के 9 बजे से 2बजे तक उर्दू कि परीक्षा होगी दोपहर 2बजे से शाम 5बजे इंटरमीडिएट कि जीव विज्ञान कृषि गणित जबकि 12वीं के परीक्षार्थियों का जीव विज्ञान, कृषक गणित तथा प्रारंभिक सांख्यकि पंचम प्रश्न पत्र केवल कृषि भाग एक के लिए, कृषि विज्ञान दशम प्रश्न पत्र केवल कृषि भाग दो के लिए की परीक्षा प्रस्तावित है। 23 जून को हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की पंजाबी, बंगाली, संस्कृत की परीक्षा होनी है। जबकि 12वीं के छत्रों का गणित और समाज शास्त्र का पेपर होना है।
मास्क और थर्मल स्क्रनिंग अनिवार्य
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क अनिवार्य किया गया है। हर छात्र को मास्क लगाकर अाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्रों को सेनिटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखना होगा। केन्द्रो पर शिटिंग प्लान भी फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर करना होगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।