देहरादून सतपाल महाराज के माली कि मौत हो गयी है जिसके बाद स्वस्थ्य विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है मालूम चला है कि वह अभी करोनो का इलाज करा कर लौटा था
आप को मालूम होगा कि बीते दिनो पहले सतपाल महाराज के परिवार के सभी लोग और स्टाफ भी करोनो पॉजिटिव मिले थे जिसमे एक माली भी था जिसके बाद उनका इलाज एम्स अस्पताल मे चल रहा था और कुछ दिन पहले ही सभी लोगो को घर भेजा गया है आज 70वर्षीय माली कि मौत हो गयी माली 10जून को इलाज करा कर घर लौटा था नेहरू ग्राम नर्सरी मे रहता था वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया