उत्तराखंड, सपा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार का धंधा 2युवक सहित 11गिरफ्तार

0
107

हरिद्वार, आजकल सपा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा जोरों शोरों पर चल रहा है वही पुलिस भी लगातार कार्यवाही करती नजर आ रही है कल देर रात पुलिस को सूचना मिली की राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेंटरो पर संचालकों की ओर से स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो युवक 9 युक्तियां और दो संचालक को गिरफ्तार किया

मिली जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष मनमोहन ने बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली कि राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेंटरो पर संचालकों की ओर से स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है।

टीम ने तत्काल डालनवाला कोतवाली और एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों को साथ लेकर राजपुर रोड स्थित स्पा कैस्टल पर दबिश दी। सेंटर में स्पा के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा था।

इस दौरान सेंटर की संचालिका आरोपित कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा निवासी डीएल चौक डालनवाला, फेलेपी निवासी ओल्ड नेहरू कालोनी धर्मपुर सहित नौ युवतियों व दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here