उत्तराखंड सरकार ने आदेशों में संशोधन कर कई प्रकार की दुकानें खोलने के आदेश जारी

0
269

हरिद्वार, लॉकडाउन कर्फ्यू के दौरान सरकार ने एक बार फिर से व्यापारियों की विरोध को देखते हुए आदेशों मे संशोधन कर कई प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति दी है जो इस प्रकार से है

दिनांक 8 जून 2021 मंगलवार को एवं 11 जून 2021 शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक खाद्य पैकेजिंग की दुकानें।कपड़ा रेडीमेड (एकल रूप) में।दर्जी की दुकानें।ड्राई क्लीनर्स।चश्मे की दुकानें। साइकिल स्टोर।औद्योगिक मशीनरी मोटर पार्ट्स की दुकानें।क्राकरी बर्तन की दुकानें।हौजरी।इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर/वेब डिजाईनिंग हार्डवेयर पेंट्स/सेनेटरी स्टोन,मार्बल चिप्स कारपेंटर फर्नीचर एवं टिंबर मर्चेंट की दुकानें खुलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here