हरिद्वार, करोनो महामारी के बाद से लेकर अब तक छोटे बच्चो के सभी स्कूल बंद है जिसको देखते हुए आज सरकार ने फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है जिसमे 7 फरवरी से पहली और नौवीं तक की कक्षाएं भौतिक तौर पर शुरू कर दी जाऐगी
मिली जानकारी अनुसार फिलहाल राज्य सरकार ने दसवीं से बारहवीं की कक्षाएं 31 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है और अब सभी प्रकार की कक्षाएं 7 फरवरी से शुरू करना प्रस्तावित है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा। अब सोमवार से कक्षा दस से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। अब कक्षा एक से नौवीं तक के सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी हो गई है। 7 तारीख से उत्तराखंड में सभी स्कूल खुल रहे हैं।