उत्तराखंड, सरकार ने नही सुनी फरयाद तो भगवान के मंदिर मे दिया धरना

0
27

हरिद्वार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में न्याय को लेकर एक युवक ने मंदिर मे धरना दिया है वही देवी माँ से न्याय की गुहार लगा रहा है कुछ दिन पहले एक झूठे मामले में जेल भेजे जाने से आहत युवक ने कोटगाड़ी मंदिर में चार दिन से कड़ाके की ठंड के बीच अर्धनग्न होकर बिच्छू घास पर बैठकर धरना दे रहा है। वर्ष 2010 में किसी अज्ञात व्यक्ति की तरफ से फोन पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बंगापानी निवासी मनोज को जेल भेजा था। वर्ष 2017 में वह न्यायालय से दोषमुक्त हो गया।

मनोज का कहना है कि जीवन के सबसे महत्वपूर्ण समय में उसे अकारण जेल भेज दिया गया। जिससे उसका करियर बर्बाद हो गया है। इसके लिए पुलिस और सरकार जिम्मेवार है। अब सरकार उसे सरकारी नौकरी दे। मनोज इससे पहले कलक्ट्रेट में भी धरना दे चुका है। कहीं से न्याय नहीं मिलने के बाद अब वह न्याय की देवी कोटगाड़ी की शरण में आकर धरना दे रहा है। यहां कोटगाड़ी देवी को न्याय की देवी माना जाता है। इधर, राजस्व पुलिस ने उसे समझाकर धरने से उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here