उतराखंड मे लगातार मामले बढ़ने पर ही आज ही हरिद्वार सिडकुल कि एक कंपनी मे 20कर्मचारी करोनो पोजिटिव निकले इन सब का टेस्ट एक प्राइवेट लेव मे टेस्ट किया था रिपोट पोजिटिव आने के बाद स्वास्थय विभाग मे हड़कंप मच गया है
मिलि जानकारी के अनुसार हरिद्वार कि एक कंपनी मे 20कर्मचारी करोनो पॉजिटिव निकले जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया इन सभी ने अपना टेस्ट एक प्राइवेट लेव मे टेस्ट कराया था इन सभी कि रिपोट पोजिटिव आई जिसके बाद इन सभी लिस्ट इस प्रकार से है
कंपनी मे मिले करोनो पोजिटिव लोग हरिद्वार के ज्वालापुर के इलाके लोधामंडी पांडेवाला जूर्स कंट्री क्षेत्र मे एक एक शिवालिक नगर मे 2 सुभाष नगर मे 1कनखल होली चौक मे 1वही हरीआश्रय कालोनी के 2नूरपुर पंजहेडी 1जियापोता मे 2आदर्श नगर रुड़की मे 1टिहरी विस्थापित कालोनी रोशनबाद मे 3 राजबिहार राजागार्डन मे 1श्यामपुर ऋषिकेश मे 1जगजीतपुर मे 1करोनो पॉजिटिव कर्मचारी मिले