हरिद्वार,त्यूणी थाने में शुक्रवार को थानाध्यक्ष और सिपाही के बीच विवाद होने पर मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष और सिपाही के बीच मारपीट को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने थानाध्यक्ष और सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात ड्यूटी को लेकर थानाध्यक्ष और सिपाही मे गाली ग्लौच के साथ साथ मारपीट भी शुरू हो गई जिसके बाद थाने से लेकर एसएससी हेड क्वार्टर तक हड़कंप मच गया डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने थानाध्यक्ष और सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकासनगर को सुपुर्द की गई है। साथ ही थाना क्लेमेंट टाउन में नियुक्त उ0नि0 आशीष रवियान को थानाध्यक्ष त्यूणी के पद पर नियुक्त किया गया है।