उत्तराखंड, सीएम धामी का फैसला,केदारनाथ में VIP दर्शन पर पूरी तरह से रोक

0
17

हरिद्वार,आज सीएम धामी ने केदारनाथ धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन की व्यवस्था बंद कर दी गई है.जिसके बाद से बद्रीनाथ में इस तरह की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

मिली जानकारी अनुसार चारधाम यात्रा पर लोगों के भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील की है कि जो लोग पूरी तरह से स्वस्थ न हों, वे यात्रा से बचें। उन्होंने कहा कि लोग फिलहाल कुछ समय के लिए यात्रा को टालें। वहीं इस समय विपक्ष चारधाम यात्रा पर हो रहीं मौतों और सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर हमलावर है।वही अब वीआईपी लोगों को भी आम श्रद्धालुओं की तरह ही लाइन पर लगकर दर्शन करने होंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

करोनो को हालात पर नजर डालते हुए सरकार ने 12 से 14 साल के ऐज ग्रुप की बात करें तो हरिद्वार ज़िले में तो मात्र 11 प्रतिशत लोगों ने ही अपने बच्चों को वैक्सीनेट करवाया है. बूस्टर डोज 35 प्रतिशत लोगों ने ही लगवाया है. हालांकि वैक्सीन प्रभारी सुधा कुकरेती का मानना है कि गर्मियों की छुट्टियों की वजह से वैक्सीनेशन ड्राइव की रफ्तार सुस्त है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here