उत्तराखंड, सीएम धामी की सुरक्षा मे बडी चूक हो सकता था बडा हादसा

0
66

हरीद्वार, भाजपा हर किसी को अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ती रहती है लेकिन कई बार देखा गया है कि अनुशासन का पाठ पढ़ने वाले ही अनुशासनहीनता को दर्शाते हैं वही आज भी ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां बीजेपी के मंत्री से लेकर सदस्य तक सभी ने नियमों की धज्जियां तक उड़ा दी भाजपा अनुशासन में रहने की बात करती है और भाजपा के मंत्री अनुशासनहीनता में दिखाई दे रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार दिवसीय ब्रिटेन दौरे से उत्तराखण्ड लौटे है इस दौरान भाजपा मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से उतरे भी नहीं थे कि उनके स्वागत के लिए भीड़ हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गई थी. हैरानी की बात ये थी कि हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखुड़ी) बंद भी नहीं हुआ था. की भीड़ उनका स्वागत करने हेलिकॉप्टर के पास पहुंच गई ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस लापरवाही में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सबसे आगे थे.

मिलि जानकारी अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन गए हुए थे जिसके बाद आज वह वापस देहरादून पहुंचे भाजपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्ताओं तक गुलदस्ता लेकर उनका स्वागत करने पहुंचे इस दौरान हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी भी बंद नहीं हुई थी कि सभी लोग उन्हें उनका स्वागत करने के लिए हेलीकॉप्टर तक पहुंच गए वहीं सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से वह विफल रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुलदस्ता लेकर सबसे आगे दिखाई दिए.

कुछ समय पहले केदारनाथ धाम में इस तरह के एक हादसा हुआ था, जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here