देहरादून- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुँचे जौलीग्रांट और कुछ देर बाद वही से जायेगे बाबा केदारनाथ के दर्शन को जायेगे इस दौरान मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र रावत भी होंगे साथ होंगे उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ आलाधिकारी मौजूद रहे कुछ देर बाद जौलीग्रांट से बाबा केदारनाथ के दर्शन को को जायेगे
मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें। यहां से वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वे विश्राम भी यहीं करेंगे। अगले दिन यानी 16 नवंबर को वे सुबह सात बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ वहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे विश्राम गृह के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार से प्रस्तावित दो दिनी दौरे की पुष्टि की।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस वीआइपी कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय कार्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मिला है। कहा कि श्री केदारनाथ धाम में सुरक्षा मानक के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है।