उत्तराखण्ड -: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक और विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) ऊर्बा दत्त भट्ट कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं उनकी पत्नी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिनका आज निधन हो गया है। ऊर्बा दत्त भट्ट इलाज के लिए श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं।
वही ऊर्बा से पहले मुख्यमंत्री के दो अन्य ओएसडी और आर्थिक एवं आईटी सलाहकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मंत्री रावत के ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट कि पत्नी वर्षा भट्ट कि करोनो के चलते निधन हो गया डाक्टर के मुताबिक कल देर रात उनकी तब्यत आचानक खराब हो गयी जिसके चलते उनका निधन हो गया उनको निमोनिया कि भी शिकायत थी
वही खानपुर विधायक कुँवर प्रणब चेम्पियन भी करोनो पॉजिटिव पाए गए है अभी वो देहरादून आइसोलेसन मे है