हरिद्वार, उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में काम करते हुए 41 मजदूर फस गए थे जिनकी सलामती के लिए लगातार दुआएं हो रही है वहीं सरकार भी मजदूरों के परिवार वालों की देखभाल के साथ-साथ सुरंग में फंसे मजदूरों की देखरेख कर रही है देश के प्रधानमंत्री पल पल का अपडेट सीएम धामी से ले रहे हैं वहीं इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सुरंग में कैमरा पहुंचाया गया जिसमे देखा जा राहा है कि सभी सुरक्षित हैं
मिलि जानकारी अनुसार सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सही सलामत निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंगलवार को फंसे हुए श्रमिकों का परिवार भी हादसे वाली जगह पर पहुंच रहा है। टनल में फंसे हुए एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य का कहना है कि हमें उम्मीद है, लेकिन जब मैं उनसे बात कर लूंगी तो संतुष्टि मिल जाएगी।
बचाव दल के अधिकारियों ने पहली बार पाइपलाइन और एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के जरिए सुरंग में फंसे श्रमिकों के साथ ऑडियो-विज़ुअल संपर्क स्थापित किया।