हरिद्वार ,टिहरी जिले के सुरकंडा देवी मंदिर से बड़ी खबर आई है। सुरकंडा देवी ट्रॉली बीच हवा में फंस गई है इसमें टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित कई श्रद्धालु कई घंटो फंसे रहे हालांकि, कोई हताहत की घटना सामने नहीं आई है लेकिन काफी देर से न सिर्फ विधायक किशोर उपाध्याय बल्कि तमाम लगभग 50से 60 पर्यटक भी ट्रॉली में फंसे हुए थे जिन्हे सुरक्षित निकाल लिया गया है
मिली जानकारी अनुसार आज रविवार को टिहरी जिले के सुरकुंडा मंदिर मे जाने के लिए टिहरी विधायक और 50 यात्री की सांसे जैसे मानो की थम सी गई हो तकनीकी खराबी के कारण रोपवे अचानक से रुक गए वहीं बैठे यात्रियों की सांस भी रुक सी गई हर किसी के मन में एक ही बात थी कि अब क्या होगा सभी ने माता रानी को याद करते हुए अपनी अपनी रक्षा की गुहार लगाई
रोपवे के बंद होने से लोगाें में चीख-पुकार मच गई। थोड़ी दूर चलने के बाद रोपवे फिर बंद हो गई। रोपवे के बीच रास्ते में बंद होने से लोग जोर-जोर से मदद की गुहार लगाने लगे
एक-एक करके लोगों को रोपवे से सुरक्षित उतारा गया। स्थानीय प्रशासन ने तकनीकी जांच तक रोपवे के संचालन को बंद करवा दिया है।रोपवे हादसे से टिहरी विधायक किशाेर उपाध्याय काफी नाराज दिखाई दिए। हादसे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक उपाध्याय ने इसकी जांच की मांग की है। कहा कि वह इस मामले को लेकर सचिव पर्यटन के साथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे। कहा कि पर्यटन के नाम पर किसी भी यात्री की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकते।
टिहरी गढ़वाल SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि रोपवे अब सुचारू रूप से चल रहा है। ट्रॉली में कोई यात्री नहीं फंसा है।