उत्तराखंड मे लगातार तबादले हो रहे है इस बार तो आइएएस के तबादले हुऐ है बुधवार को कार्मिक विभाग के आदेश जारी किया गया है वही राधा रतूड़ी सामान्य प्रशासन ब विकास आयुक्त उतराखंड का जिम्मा वापस लिया गया जबकि अपर सचिव मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा तथा अध्यक्ष उत्तराखंड निगम कि जिम्मेदारी सौपी गयी है
आइएएस मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइएएस आनंद वर्द्धन से प्रमुख सचिव नियोजन का जिम्मा वापस लिया गया है, जबकि प्रमुख सचिव, खनन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आइएएस एल फैनई से महानिदेशक/आयुक्त उद्योग उत्तराखंड का जिम्मा वापस लिया गया है। आइएएस आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान का जिम्मा वापस लिया है। आइएएस शैलेश बगौली से सचिव आपदा प्रबंधन का जिम्मा वापस लिया गया है, जबकि सचिव आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आइएएस डी सेंथिल पाण्डियन को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइएएस नितेश कुमार झा से सचिव आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवस एवं नगर विकास प्राधिकरण का जिम्मा वापस लिया गया है। आइएएस राधिका झा से सचिव ग्रामीण निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) का जिम्मा वापस लिया गया है।