हरिद्वार -: करोनो काल के समय मे 31 जुलाई को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह रिटायर हो रहे हैं वही देखना अब ये है कि इस कुर्सी पर किसका नाम होगा अभी एक नाम सामने आ राहा है सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश का इस कुर्सी पर बैठना लगभग तय है जो वरिष्ठता क्रम में दूसरे स्थान पर हैं.
मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश उन वरिष्ठ आइएएस में शामिल हैं, जो राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अपर मुख्य सचिव भी हैं। उनकी गिनती मुख्यमंत्री के विश्वासपात्रों में होती है। वही नए मुख्य सचिव की दौड़ में उत्तराखंड कैडर के 1985 बैच के केंद्र सरकार में सचिव अनूप वधावन को बताया जा रहा था। उनके उत्तराखंड आने के आसार नहीं हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार नए मुख्य सचिव को लेकर आइएएस वरिष्ठताक्रम को आगे-पीछे करने के पक्ष में नहीं है। उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसरों की लिस्ट के मुताबिक 1985 बैच के अनूप वधावन केंद्र में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी हैं. सूत्रों का दावा है कि वधावन फिलहाल उत्तराखंड नहीं आना चाहते और फिर जून 2021 में उनका रिटायरमेंट है. 1986 बैच के एस रामास्वामी इसी साल 30 अप्रैल को रिटायर हो चुके हैं जबकि मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार को 31 जुलाई को रिटायर होना है इसके बाद जिन दो आईएएस अफसरों का नंबर है वे दोनों उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव यानि अडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी हैं. इनमें 1987 बैच के ओमप्रकाश और 1988 बैच की राधा रतूड़ी हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि इनमें से कौन चीफ सेक्रेटरी की चेयर पर बैठता है.