उत्तराखण्ड मे लगातार मामले बढ़ने से स्वास्थय विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है वही सरकार भी इन से निपटने के लिये लगातार प्रयास कर रही है वही आज स्वास्थय विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है कि जो लोग होटल मे भर्ती है उनका इलाज वही पर ही होगा लेकिन इसके लिये उनको फीस देनी होगी
मिलि जानकारी के अनुसार देहरादून डीएम के आदेश अनुसार स्वास्थय विभाग ने करोनो मरीज को देखना शुरू कर दिया दून अस्पताल से एक आढ़तियों के परिवार के पाँच सदस्य को जख्न के एक होटल मे शिफ्ट कर दिया गया है यँहा पर डाक्टर भी तेनात रहेगे होटल प्रति दिन एक आदमी का चार्ज 950करेगा तीन टाइम का खाना 450मे उपलब्ध कराएगा दून अस्पताल के डॉ एनएस ने बताया कि उन लोगो को ही होटल जाने दिया जाएगे जिनमे करोनो के लक्षण नही होगे तीन दिन मे कोई बुखार ना आया हो ये एक पेड़ केयर कोबिड सेंटर तरह काम करेगा