उत्तराखंड 12वी बोर्ड की परीक्षा निरस्त आदेश हुए जारी

0
41

हरिद्वार,कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं। 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थीं। शुक्रवार को सचिव मीनाक्षी सुंदरम द्वारा आदेश जारी किए गए, जिसमें यह आदेशित किया गया कि कोरोना की वजह से 12वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त की जा रही हैं। 12वीं में एक लाख 23 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 48 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा। जो बच्चे समझते हैं कि उन्हें कम अंक देकर प्रमोट किया गया है उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। सरकार तो परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन पूरे प्रदेश में 30,000।शिक्षकों को ही वैक्सीन लगी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना था कि एमसीक्यू के आधार पर परीक्षा होती तो तीन के बजाय डेढ़ घंटे का पेपर होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here