हरिद्वार, (विजय पंडित) आज एक बार फिर से पुलिस के हाथ पैर फूल गए जब 24 घंटे में तीसरी हत्या को अंजाम दिया गया पिछले दिनो विकास नगर के पेट्रोल पंप पर हत्या का मामला सामने आया था पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई कि अचानक आज एक बार फिर से देहरादून में डबल मर्डर हो गया जिसके बाद पुलिस मे हड़कंप मच गया वही क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई हर कोई डरा हुआ है देहरादून के धौलास क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। यहां घर के पीछे महिला और उनके नौकर का शव बरामद शख्स का शव बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी अनुसार प्रेमनगर के धौलास क्षेत्र निवासी सुभाष शर्मा अपनी पत्नी उन्नति शर्मा (55 साल) और नौकर राजकुमार थापा (50 वर्ष) के साथ पिछले आठ साल से यहां रह रहे थे। बताया गया कि सुभाष शर्मा की पत्नी और उनका नौकर अचानक गायब हो गए। उन्होंने उनको पूरे घर में ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिले तभी एक महीला ने देखा कि महिला का शव पानी से बंधा हुआ था वही दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हत्या कब और कैसे की गई ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। ये भी आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध के शक में दोनों की हत्या की गई
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी और एसपी सिटी सरिता डोभाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया