उत्तराखंड, 25 लाख की चोरी बेखौफ चोर 190 किलो की तिजारी लेकर फरार

0
28

हरिद्वार, उत्तराखंड में बेखौफ चोर महिंद्रा शोरूम में रखी 190 किलो की तिजोरी लेकर फरार 25 लख रुपए बताई जा रहे हैं तिजोरी के अंदर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया इसके बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मिलि जानकारी अनुसार पालम सिटी निवासी संजय अग्रवाल उर्फ गोलू महिंद्रा कार शोरूम के मालिक हैं। सभी कर्मचारी रात 10 बजे तक छुट्टी कर अपने घर पर निकल जाते हैं। शोरूम मालिक ने बताया की शनिवार की रात 12 से ढाई बजे के बीच चोरी हुई है।

चोर गोदाम के पास बन रहे एक मकान के कमरे की खिड़की से होते हुए अंदर घुसे और शोरूम मालिक के कार्यालय में पहुंचे। यहां एक कक्ष में 190 किलो की तिजोरी रखी थी, जिसके अंदर 25 लाख रुपये नकद रखे थे। तिजोरी भारी थी। जो चोर से उठाई नही गई जिसके चलते चोर तिजोरी को खींचते हुए पास मे बन रहें एक मकान की छत पर ले गए और तिजोरी 6को उपर से निचे फेक दिया जिसके बाद वहा एक कार आई जिसमे तिजोरी को रखा गया और कार में बैठकर चोर फरार हो गए

पुलिस के अलावा एसओजी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित हो गई हैं। वहीं फारेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये।जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस सभी पहलू की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here