हरिद्वार,लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त को किया जाएगा। जिसके प्रवेश पत्र जारी आठ अगस्त को जारी किए जाएंगे। आयोग द्वारा इस परीक्षा के नाम में भी आंशिक संशोधन किया गया है। बताते चले कि आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2023 का स्थानांतरण कर उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 कर दिया गया है। 30 अप्रैल को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 संपन्न हुई थी
राज्य लोक सेवा आयोग ने लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के दौरान दावों से इतर पाए जाने पर 42 अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की है। इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में तीन अगस्त तक भेजने होंगे। ई-मेल भी कर सकते हैं। प्रत्यावेदन के साथ अपने दावे की पुष्टि के लिए प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।