उत्तराखंड,12 घंटे की चर्चा के बाद आधी रात को वक्फ़ बिल लोकसभा में पास

0
22

उत्तराखंड, (रजनीश दीक्षित)12 घंटे की चर्चा के बाद आधी रात को वक्फ़ बिल लोकसभा में पास हो गया कुल 520 वोट पड़े. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 232 वोट पड़े.
अब कुछ ही घंटों बाद यानि 3 अप्रैल गुरुवार को वक्फ़ बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. रात करीब 12 बजे चर्चा समाप्त हुई. इसके बाद रात पौने दो बजे बिल पर वोटिंग शुरू हुई और कुछ ही मिनट में नतीजा निकल आया.
एनडीए गठबंधन के पास कुल 296 वोट थे. इसमें बीजेपी के 240, टीडीपी के 16, जदयू के 12, शिवसेना के 7, लोजपा के 5 और अन्य दलों के 16 वोट शामिल थे.
इंडिया गठबंधन के पास कुल 235 वोट थे. इसमें कांग्रेस के 99, सपा के 37, टीएमसी के 28, डीएमके के 22, शिवसेना के 9 और अन्य दलों के 40 वोट शामिल थे.
बिल के पक्ष में 296 में से 288 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 235 में से 232 वोट पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here