हरिद्वार,सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ऑगर मशीन के टूटने के बाद अब वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है.
मिली जानकारी अनुसार उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू हो चुकी है. एक मीटर की मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी हो गई और पाइप को 1 मीटर तक अंदर धकेल दिया गया है. मैन्युअल ड्रिलिंग टनल से ऑगर मशीन बाहर निकालने के बाद शुरू हुई है.
सिलक्यारा सुरंग में 15 दिन से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। अब खबर सामने आई है कि यदि कोई बाधा नहीं आई, तो दो दिन में श्रमिकों तक पहुंच सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ आज से प्रदेश में मौसम भी करवट बदलेगा। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई। यदि मौसम बाधा बना तो एक बार फिर श्रमिकों के जल्दी बाहर निकलने की उम्मीद को झटका लग सकता है।