उत्तराखंड,9 को उत्तराखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी रजत जंयती उत्सव: सीएम धामी ने एफआरआई पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

0
5

हरिद्वार,उत्तराखंड की रजत जंयती को लेकर देहरादून के FRI में चल रही तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं। 9 नवंबर को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आने वाले हैं, साथ ही करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटने का भी अनुमान लगाया गया है।कार्यक्रम में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सीएम धामी आज दूसरी बार एफआरआई पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल और व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यों की जानकारी ली, साथ ही निर्देश दिए की समय रहते सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हम राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। हमारे राज्य को पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल जी ने बनाया और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी इसको संवार रहे हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मारे राज्य के इस रजत उत्सव में प्रतिभाग करने आ रहे हैं ।

देहरादून के एफआरआई मैदान में राज्य स्थापना का रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तैयारियां जोरों पर है। नौ नवंबर मनाए जाने वाले रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को नया तोहफा दे सकते हैं। वहीं 10 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने की बात कही जा रही है। इसके लिए नियोजन विभाग विभिन्न विभागों की उन योजनाओं की समीक्षा कर रहा है। जिनका लोकार्पण व शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे।

सचिव मुख्यमंत्री व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय का कहना है कि राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके लिए नियोजन विभाग तैयारी में जुटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here